Saturday, September 24, 2011

हमसे न पुछेये, हमारी कहानी
कभी लबो की हसी ,कभी आँखों का पानी
कभी करते हैं सरारत ,कभी नादानी
हमसे न ..................
किसी को हाल दिल का क्या बताये
कब हुआ ये अपना ,करता है मनमानी
गम ही होते हैं सच्चे साथी
ये खुशिया तो बस आनी जानी
हमसे न .............
कभी जिद थी उस मंजिल को पाने की
कितनी ही राहें खाक छानी
क्या मिलता कभी किनारा हमको
जब जिंदगी बन गई बहता पानी
नहीं चाहेये कोई मंजिल हमे
बस साथ हो कोई ,और राहें सुहानी
हमसे न ....................
जिंदगी इस कदर , न ले
तू मेरा इन्तहां
हूँ मैं भी एक इंसान
हैं मेरे भी कुछ अरमान
जिंदगी इस .............
सारे दुःख मुझे दे दे
भले ही कंटीली राहें दे दे
पर मेरे अपनों से न छीन मुस्कान
उन्हें हर ख़ुशी देना
सफलता की बुलंदियां देना
उन्हें कभी दुःख न देना
सब कुछ सह सकती हूँ
पर नहीं देख सकती
उन्हें उदास , दुखी
जो मुझे प्यार करते है
जो मेरे अपने हैं ..............