Friday, April 20, 2012

साक्षात्कार प्रश्नावली
१) .आपके विचार मे कविता क्या है ?
२) वर्तमान कविता को किस प्रकार परिभाषित करेंगे ?
३) समकालीन कविता से आपका क्या तात्पर्य है ?
४) २१ बी सदी की कविता की खास बाते बताये
५) क्या आपके अनुसार आज की कविता वर्तमान समय का प्रतिनिधित्व कर रही है ?
६) आपके अनुसार एक कवि मे किन मूलभूत गुणों का होना आवश्यक है ?
७) क्या २१ बी सदी की कविता भारतीय संस्क्रति के सरंक्ष्रण और पोषण मे कोई भूमिका निभा सकती है , और वो भूमिका क्या हो सकती है ?
८) आपके अनुसार २१ बी सदी की कविता के समक्ष क्या चुनोतिया है ? और इसकी क्या सीमाएं है ?
९) आपके अनुसार २१ बी सदी की कविता की क्या उपलब्धिया है?
१०) आप वर्तमान युवा पीढ़ी को क्या सन्देश देना चाहेंगे ?
११) और अंत मे ,
आपके शुभ आशीर्वचन की प्रतीक्षा मे - वंदना शर्मा आपसे अपने लिए कुछ लिखने का विनर्म निवेदन करती है ......................................................


धन्यवाद
आपसे विनर्म निवेदन है अपना एक छायाचित्र स्व हस्ताक्षर सहित उपलब्ध करने की क्रपा करें ...................
वंदना शर्मा