Friday, April 17, 2015

filder

मेरा बेटा सात माह का है उसकी फील्डिंग करते करते मई थक जाती हु. मुझे नींद आती है तो उसका रेडियो बज उठता है ,पहली आवाज़ में न सुनो तो तेज़ और तेज़ बजता है। कितना ही प्यार से समझाओ "बेटा मम्मा  नींनी आ रही है सो जाओ "बड़ी गंभीरता से सुनता है जैसे सब समझ गया हो ,मेरे आँख बंद करते ही फिर रेडियो स्टार्ट। मुझे परेशान  ऐसे विजयी मुस्कान से हस्त है हल्का सा मुह खोलकर ,बोबली हसी ,.... जब उसे डाटती हु  तेज़हंस्ता है जाइए मई कोई जोके सुना रही हु। कहती हु-"हिलना मत यहाँ से " तो ऐसे चिढ़ाता है जैसे कोई मैच जीतकर आया हो। वोकर में खड़ा करो तो उसके  पीछे पीछे भागो कहीं सर न फोड़ न ले ,मेज़ पर रखा सब सामान नीचे, मई उठ उठा कर उचित स्थान पर रखती हु तो वो फिर चोका छक्का मार देता है 

No comments:

Post a Comment